Zihaal E Miskin Lyrics in Hindi. Read Lyrics of Zihaal E Miskin song by Vishal Mishra & Shreya Ghoshal. This song is written by Kunaal Vermaa. The music for this song was composed by Javed-Mohsin.
Zihaal E Miskin Song Contributors
Zihaal E Miskin | |
Shreya Ghoshal, Vishal Mishra | |
Kunaal Vermaa | |
Javed-Mohsin | |
VYRLOriginals |
Zihaal E Miskin Lyrics in Hindi
याद रखूँगा मैं ये
बेवफाई यार मेरे
सिर्फ़ लगी चाहत में
तन्हाई हाथ मेरे
मैं दिल को समझा लूँगा
मैं दिल को समझा लूँगा
तू ख़याल तेरा रखना
ज़िहाल-ए-मुस्किन मकुन बा-रंजिश
बहाले हिज़्रा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
ज़िहाल-ए-मुस्किन मकुन बा-रंजिश
बहाले हिज़्रा बेचारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
टूटे दिल को जोड़ें कैसे
ये बताते जाओ
ज़िंदा रहने की बस हमको एक वजह दे जाओ
यूँ ना फेरो हमसे आँखें तो मिलाते जाओ
कोई वादा कर जाओ कोई दुआ दे जाओ
मेरे लिए थोड़ी सी
मेरे लिए थोड़ी सी
दिल में तो जगह रखना
ख़ुशी तुम्हारी है जब इसी में
तो हम भी आँसू छुपा ही लेंगे
वजह जो पूछेगा ये ज़माना
कोई बहाना बना ही लेंगे
चाहे जो तू पाए वो तू
ये मेरी फ़रियाद है
जीलें चाहे तुम बिन यारा
होना तो बर्बाद है
जब तक न मर जाएं हम
उस पल का इंतज़ार है
इतना ही था कहना
तक़दीर में तेरा मेरा
तक़दीर में तेरा मेरा
ये साथ यहीं तक था
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है
सुनाई देती है जिसकी धड़कन
तुम्हारा दिल या हमारा दिल है