Tumse Pyaar Karke Lyrics in Hindi. Read Lyrics of Tumse Pyaar Karke song by Jubin Nautiyal and Tulsi Kumar. This song is written by Kunaal Vermaa. The music for this song was composed by Payal Dev. Music video of this song features Gurmeet Chaudhary and Ihana Dhillon.
Tumse Pyaar Karke Song Contributors
Tumse Pyaar Karke | |
Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar | |
Kunaal Vermaa | |
Payal Dev | |
T-Series |
Tumse Pyaar Karke Lyrics in Hindi
दिल ये मेरा
जबसे मिला है आप से
जाते नही
तुम एक पल भी ख्वाब से
याद बनके कहीं
सांस बनके कभी
मिल रहा हो मुझे
तुम हर जगह
हर ख़ुशी मिली हमको
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
जी उठे सनम
तुमपे जान निसार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
चाँद हाथों से है
कब किसी ने छुआ
हो चाँद हाथों से है
कब किसी ने छुआ
सिर्फ आँखों को ये
रुतबा हासिल हुआ
फासलों से कहाँ
कम हुआ प्यार है
कब ये मोहताज है
मुलाकात का
दे दिया सुकून
तुमने बेकरार करके
बेकरार करके
बेकरार करके
हर ख़ुशी मिली हमको
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
बनके मेरे हमसफ़र
तुम ही रहो अब उमर भर
मौसम हमें जो भी मिले
लाये खुशी की ही खबर
पूरी हुई हर एक दुआ
अब एक अधूरी नहीं
आगे तुम्हारे अब हमें
कुछ भी जरूरी है नहीं
कुछ भी जरूरी है नहीं
हर ख़ुशी मिली हमको
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
हर ख़ुशी मिली हमको
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके
तुमसे प्यार करके