Tum Bewafa Ho Lyrics in Hindi. Read Lyrics of Tum Bewafa Ho song by Payal Dev and Stebin Ben. This song is written by Kunaal Vermaa. The music for this song was composed by Payal Dev.
Tum Bewafa Ho Song Contributors
Tum Bewafa Ho | |
Stebin Ben, Payal Dev | |
Kunaal Vermaa | |
Payal Dev | |
DRJ Records |
Tum Bewafa Ho Lyrics in Hindi
जाने क्यूँ बिना बरसे ही
बारिशें ही गुज़र गयी
नाम आया जीने का तो
धड़कने मुकर गयी
जाने क्यूँ बिना बरसे ही
बारिशें ही गुज़र गयी
नाम आया जीने का तो
धड़कने मुकर गयी
तुम चले जो गये हो
सब बदल सा गया है
रह गये तन्हा हम ज़िंदगी में
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हें हमदिल मानते थे
हमें भी शहर में कई चाहते थे
फिर भी तुम्हें हमदिल मानते थे
तेरे वास्ते हम तेरी दिल्लगि थे
तेरे दिल में हम तो कहीं भी नही थे
तुम्हें चाहने का है अफ़सोस हुमको
इस से भले हम अकेले सही थे
आज हम जाते जाते
लेके नम्म दोनो आँखें
तेरी यादें ही छोड़ जाए
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे
तुमने जो रातें सो के गुज़री
हमने वो सारी रो के गुज़री
हुमारी जगह तुम नहीं इसलिए फिर
तुम कैसे जानो वफ़ायें हमारी
अब यही अलविदा है
आज से हम जुदा हैं
एक दूजे को हम भूल जायें
तुम बेवफा हो सब जानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे
हमें भी शहर में काई चाहते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे
फिर भी तुम्हें हम दिल मानते थे