Kitni Hasrat Hai Humein Lyrics in Hindi. Read Lyrics of Kitni Hasrat Hai Humein song from Sainik movie. This song is written by Sameer and sung by Kumar Sanu & Sadhna Sargam. The music for this song was composed by Nadeem-Shravan.
Kitni Hasrat Hai Humein Song Contributors
Kitni Hasrat Hai Humein | |
Sainik (1993) | |
Kumar Sanu, Sadhna Sargam | |
Sameer | |
Nadeem-Shravan | |
Tips Official |
Kitni Hasrat Hai Humein Lyrics in Hindi
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि
पास आने कि तुम्हें
ज़िन्दगी में लाने कि
मैं दिल कि बात भला
कैसे कहूं कैसे कहूं
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि
पास आने कि तुम्हें
ज़िन्दगी में लाने कि
जान-ए-मन जान-ए-अदा हो तुम
मेरी धड़कन कि सदा हो तुम
जान-ए-मन जान-ए-अदा हो तुम
मेरी धड़कन कि सदा हो तुम
मेरी साँसों कि ज़रुरत हो
दिलरुबा जान-ए-वफ़ा हो तुम
मैं दिल कि बात भला
कैसे कहूं कैसे कहूं
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि
पास आने कि तुम्हें
ज़िन्दगी में लाने कि
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि
पास आने कि तुम्हें
ज़िन्दगी में लाने कि
मैं दिल कि बात भला
कैसे कहूं, कैसे कहूं
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि..
गुल कि खुशबु है हवाओं में
मैं चलूँ प्यार कि राहों में
मेरी यादों में सदाओं में
तुम हो ख़्वाबों में निगाहों में
है यही मेरी दुआ रब से
मैं रहूँ तेरी पनाहों में
मैं दिल कि बात भला
कैसे कहूं, कैसे कहूं
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि
पास आने कि तुम्हें
ज़िन्दगी में लाने कि
मैं दिल कि बात भला
कैसे कहूं, कैसे कहूं
कितनी हसरत है हमें
तुमसे दिल लगाने कि
पास आने कि
तुम्हें ज़िन्दगी में लाने कि
मैं दिल कि बात भला
कैसे कहूं, कैसे कहूं