Humko Tumse Pyaar Hai Lyrics in Hindi. Read Lyrics of Humko Tumse Pyaar Hai title song from Humko Tumse Pyaar Hai movie. This song is written by Dev Kohli and sung by Kumar Sanu, Anand Raaj Anand and Alka Yagnik. The music for this song was composed by Anand Raj Anand.
Humko Tumse Pyaar Hai Song Contributors
Humko Tumse Pyaar Hai – Title Track | |
Humko Tumse Pyaar Hai (2006) | |
Kumar Sanu, Alka Yagnik, Anand Raaj Anand | |
Dev Kohli | |
Anand Raj Anand | |
T-Series Bollywood Classics |
Humko Tumse Pyaar Hai Lyrics in Hindi
यारा इश्क जिना नु लग जांदे
हाल पूछ ना युं ना दिवाने यादे
कैदी इश्क दे बचे नहीं छूट दे
कैदी छूट जांदे जेल खानेयांदे..
हो ओ ओ.. ओ..
आ आ.. आ..
तुमको चाहा था, तुमको चाहेंगे
वादे जो किये वो निभाएंगे
तुमको चाहा था, तुमको चाहेंगे
वादे जो किये वो निभाएंगे
ए सनम हर जनम
का ये इक़रार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
तुमको चाहा था, तुमको चाहेंगे
वादे जो किये वो निभाएंगे
हो ओ ओ वादा है मेरा
अब दिल ये तेरा
कभी ज़िन्दगी में ना मायूस होगा
हो ओ मेरी वफाएं, तेरे लिए हैं
मेरी जान तुझको ये महसूस होगा
बस तेरे लिए मेरा दिल बेकरार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
तुमको चाहा था, तुमको चाहेंगे
वादे जो किये वो निभाएंगे
हो ओ ओ.. ओ..
आ आ.. आ.
मेरी तमन्ना ख़ुशी बन गयी है
कोई आ गया है मेरी ज़िन्दगी में
हो ओ ओ मोहब्बत ने मेरी
बुलाया है मुझको
उड़ा जा रहा हूँ मैं बेखुदी में
आभी जा आभी जा
मुझे तेरा इंतज़ार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
तुमको चाहा था, तुमको चाहेंगे
वादे जो किये वो निभाएंगे
ए सनम हर जनम
का ये इक़रार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है
हमको तुमसे प्यार है