Choodake Daman Lyrics in Hindi. Read Lyrics of Choodake Daman song from Imtihan movie. This song is written by Faiz Anwar and sung by Kumar Sanu and Alka Yagnik. The music for this song was composed by Anu Malik.
Choodake Daman Song Contributors
Choodake Daman | |
Imtihan (1994) | |
Kumar Sanu, Alka Yagnik | |
Faiz Anwar | |
Anu Malik | |
Tips Official |
Choodake Daman Lyrics in Hindi
छुड़ा के दामन तो जा रहे हो
ठहरे क्यूँ दो कदम पे जा के
दो कदम पे जा के
खबर है मुझको है प्यार तुझको
ठहरे क्यूं यूँ नज़र मिला के
यूँ नज़र मिला के
छुड़ा के दामन तो जा रहे हो – २
ठहरे क्यूँ दो कदम पे जा के
दो कदम पे जा के
खबर है मुझको है प्यार तुझको
ठहरे क्यूँ यूँ नज़र मिला के
यूँ नज़र मिला के
नज़र मिलाना भी एक अदा है
नज़र झुकाना भी इक अदा है
ये बात सच है किसीसे पूछो
नज़र चुराना भी इक अदा है
है उधर नहीं कुछ उधर न देखो
इधर है वो दिल जो तुझको चाहे
बहुत हसीं है तुम्हारा गुस्सा
हमे तो इसपे भी प्यार आये
तुम्हारी आँखों ने क्या कहा है – २
पूछो तुम ये करीब आके
हाय ये करीब आके
छुड़ा के दामन …
अजीब हालत है आज अपनी
हर एक तमन्ना मचल रही है
क्यूं आज मुझको ये लग रहा है
कि दिल कि धड़कन बदल रही है
है आशिकाना मिज़ाज़ अपना
कहो तुम्हारा मिज़ाज़ क्या है
अगर कहो तुम तो मैं बत दूं
छुपा दिल में वो राज़ क्या है
मैं चाहती हूँ कि तुमको रख लूँ – २
अपनी हर साँस में छुपा के
साँस में छुपा के
छूड़ा के दामन …
खबर है मुझको …