Bas Ek Sanam Chahiye Lyrics in Hindi. Read Lyrics of Bas Ek Sanam Chahiye song from Aashiqui movie. This song is written by Sameer and sung by Kumar Sanu. The music for this song was composed by Nadeem-Shravan.
Bas Ek Sanam Chahiye Song Contributors
Bas Ek Sanam Chahiye Aashiqui Ke Liye | |
Aashiqui (1990) | |
Kumar Sanu | |
Sameer | |
Nadeem-Shravan | |
T-Series Bollywood Classics |
Bas Ek Sanam Chahiye Lyrics in Hindi
हो.. हो.. हो..
हो.. हो.. हो..
साँसों की ज़रूरत है जैसे
साँसों की ज़रूरत है जैसे
ज़िंदगी के लिये
बस एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
जाम की ज़रूरत है जैसे
जाम की ज़रूरत है जैसे
बेखुदी के लिये
हाँ एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
बस एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
वक़्त के हाथों में सबकी तक़दीरें हैं
वक़्त के हाथों में सबकी तक़दीरें हैं
आईना झूठा है सच्ची तसवीरें हैं
जहाँ दर्द है वहीं गीत है
जहाँ प्यास है वहीं मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रूरत है जैसे
साज़ की ज़रूरत है जैसे
मौसिक़ी के लिये
बस एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
हाँ एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
हो.. हो.. हो..
हो.. हो.. हो..
मंज़िलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
मंज़िलें हासिल हैं फिर भी एक दूरी है
बिना हमराही के ज़िंदगी अधूरी है
मिलेगी कहीं कोई रहगुज़र
तन्हा कटेगा कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ
ढूँढूँ मैं ऐसी नज़र
चांद की ज़रूरत है जैसे
चांद की ज़रूरत है जैसे
चांदनी के लिये
बस एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
साँसों की ज़रूरत है जैसे
साँसों की ज़रूरत है जैसे
ज़िंदगी के लिये
बस एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
बस एक सनम चाहिये
आशिक़ी के लिये
आशिक़ी के लिये
आशिक़ी के लिये
आशिक़ी के लिये